Love Shayari (लव शायरी), Hindi Shayari (हिंदी शायरी), Shayari Collection (शायरी कलेक्शन)
मुझ पर नजर कुछ यूं फेर दो अपनी मोहब्बत तकदीर में जोड़ दो अधूरी ख्वाहिशों में और अब जी नहीं सकता हूं दीदार में पूरी उम्र निकल जाए कोई ऐसा रिश्ता जोड़ दो
 |
Dard shayari |
उसको बहाने से दूर जाना था बहुत महंगा मेरा दिल लगाना था आजकल तन्हा अकेले टूटकर बैठा हूं घातक साबित हुआ है जो प्यार भरी नजरों से देखकर पहली बार मुस्कुराईं थी
 |
Love shayari |
मुझे अपना हक चाहिए मैंने इंतजार में बहुत वक्त गुजारा है मेरे दिल में सिर्फ प्यार तुम्हारा है अब तुम बिन जीना लगता नहीं गवारा है
Hindi Love shayari
 |
Love shayari |
अब इंतजार करना मुश्किल हो गया है ख्वाहिशों के इजहार की बेकरारी बढ़ती जा रही है कुछ इस तरह पसंद करने लगा हूं तुम्हारी मोहब्बत हर पल मेरे रूह में उतरती जा रही है
 |
Love shayari |
तुम्हारी मोहब्बत के सहारे अभी तक जिंदा हूं मुझे हर किसी ने तोड़ा है खुशनसीब हूं तुमसे रिश्ता जोड़ा है
 |
Love shayari |
जिंदगी में रौनक रहने लगी है खुशनसीब हूं कि तुम प्यार करने लगी हो आजकल कोई कमी महसूस नहीं होती है यादों में हर पल जिए जा रहा हूं
 |
Love shayari |
तुम्हारी मीठी मीठी बातों में जीवन की सारी खुशियां हैं मेरे रूह में बसती हो अपना जीवनसाथी मान चुका हूं सभी मुश्किल का हल हो जाएगा इस हकीकत को पहचान चुका हूं
शायरी कलेक्शन
 |
Love shayari |
हर सुबह नजरें दीदार ढूंढती है प्यार भरी मुस्कान खूबसूरत इशारों में प्यार ढूंढती है जो अधूरी ख्वाहिशों का इजहार बाकी है अपने बेतहाशा इश्क का हिसाब ढूंढती है
 |
Love shayari |
जबसे इश्क हुआ है मिलन की बेकरारी रहती है वह हर वक्त ख्वाबों खयालों में शामिल रहती है आजकल उसकी मोहब्बत हर धड़कन में समाने लगी है
 |
Love shayari |
इशारों इशारों में बात होती है प्यार भरी मुस्कान से हर सवाल का जवाब देती है नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं जो इतना प्यार देती है
 |
Love shayari |
जिस प्यार की ख्वाहिश में भटकता रहा हूं वह आजकल नजदीक आने लगी है जिंदगी से तन्हाई दूर जाने लगी है रूह में खुशियों का माहौल है किस्मत अपने करीब आने लगी है
 |
Love shayari |
उसकी जुदाई ने बहुत तकलीफ दिया है बेवफाई का दर्द घुट घुट के पिए जा रहा हूं हर पल तन्हाई में जिए जा रहा हूं कभी उसकी बेदर्द कारनामों पर नजर जाती है कभी अपनी वफा को सोचकर खुद से ही रूठ जाता हूं
 |
Love shayari |
जितना ही भूल जाने की कोशिश किया हूं बेहद और याद आने लगी है तुम्हें कोई और मिल गया है जिंदगी जन्नत में है इधर अपनी जान घुट घुट के जाने लगी है
 |
Dard shayari |
उसको मोहब्बत नहीं था अपने स्वार्थ के लिए मेरा उपयोग करती रही है जब तक हकीकत से रूबरू हुआ सब लूटकर चंपत हो गई
 |
Love shayari |
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाती हो नखरो ने जिंदगी बर्बाद किया है सभी मांग पूरा करने की कोशिश किया हूं तुम्हारी बढ़ती ख्वाहिश होने जीना दुश्वार किया है
 |
Love shayari |
मुझे तकलीफ होती है इस तरह रूठा ना करो सभी चाहतों को पूरा करूंगा इस तरह टूटा ना करो हर धड़कन में रहती हो सच्चा प्यार करता हूं मुझे झूठा ना कहो
 |
Love shayari |
मेरी जिंदगी में आई हो खुशियों में इजाफा हुआ है उम्र सुकून में गुजर जाएगी ख्वाहिशों की तरह मुनाफा हुआ है
 |
Love shayari |
जिंदगी में कोई कमी न रह जाएगी अगर यूं ही प्यार मिलता रहेगा ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदल जाएगी जो मोहब्बत कायम रखने में हर कदम साथ देती रहोगी
 |
Love shayari |
हर वक्त दिल में रहने लगी हो मैं बेतहाशा प्यार करने लगा हूं रूह पल-पल कहने लगी है अब अकेले गुजारा ना हो पाएगा
 |
Love shayari |
तुम्हारी मोहब्बत खूबसूरत जिंदगी का आइना दिखा गई अपनी बिगड़ी हुई मुकद्दर में चार चांद लगा गई खुशनसीब हूं मुझे प्यार के एहसास से बखूबी रूबरू करा गई
 |
Love shayari |
तुम्हारी मोहब्बत जिंदगी में नया-नया गुल खिलाने लगी है मेरी रूह रोम-रोम मुस्कुराने लगी है आजकल ख्वाहिशों की महफिल अपनी किस्मत में समाने लगी है
 |
Love shayari |
हर रोज नजर से नजर मिलती रही वह धड़कन रूह में उतरती रही दीवानगी हद के पार जा चुकी है हमसफ़र बनने का हर जुगाड़ जारी है
 |
Love shayari |
अब अकेले में गुजारा नहीं होगा मोहब्बत की तड़प बढ़ती जा रही है सच कह रहा हूं तू मेरे ख्वाबों खयालों में उतरती जा रही है
 |
Love shayari |
बेहद मोहब्बत करने लगा हूं दूर रहने में मुश्किल बहुत हो रही है नजदीक होने का इंतजाम चाहता हूं रूह में उतर चुकी हूं प्यार चाहता हूं
 |
Love shayari |
तुम्हारी मोहब्बत में उम्र भर के लिए डूब जाने का इरादा है हर रोज प्यार बढ़ता रहेगा मेरा पक्का वादा है इस दिल के रिश्ते को कभी टूटने नहीं दूंगा चाहे कोई भी मुश्किल आए जिंदगी में साथ छूटने नहीं दूंगा
 |
Love shayari |
अब दिल को समझाना आसान नहीं है तुम बिन वक्त गुजारना आसान नहीं है तय कर लिया है तुम्हें पाना है हर हाल में अपना बनाना है
 |
Love shayari |
हम दोनों की मोहब्बत आखरी सांस तक जाएगी यह वादा है रिश्तो में कभी दरार नहीं आएगी मेरी रूह इस तरह प्यार करने लगी है इसमें कोई शक नहीं है कोई इतिहास रच कर जाएगी
 |
Love shayari |
तुम बिन जीना गवारा नहीं है अब अकेले में अपना गुजारा नहीं है जो साथ देने से इंकार कर दोगी फिर कोई अपना सहारा नहीं है
 |
Hindi shayari |
जो आंखों से प्यार की बातें करने लगी हो इसे दिल बखूबी समझने लगा है सभी ख्वाहिशें पूरी कर दो आजकल मन इश्क में बहकने लगा है
 |
Love shayari |
तुम्हारी पहली मुस्कान दिल ले गई आजकल हर जगह नजरें ढूंढने लगी है जब तक एक झलक दीदार हो न जाए जिंदगी में कुछ अधूरा अधूरा सा महसूस होता है
 |
Love shayari |
तुम धड़कन में समाने लगी हो हर पल नजदीक आने लगी हो मेरे तन्हा जिंदगी में खुशियों की महफिल सजाने लगी हो धीरे-धीरे सभी मुश्किलें खत्म होने लगी है
 |
Love shayari |
तुम्हारे इश्क में जिंदगी है तुम्हारे इश्क में हर खुशी है मेरे हर धड़कन में समाने लगी हो तुझ बिन मेरी रूह कुछ भी नहीं है
 |
Love shayari |
तुम्हारी प्यार भरी नजर ने दीवाना किया है खूबसूरत जिंदगी का खजाना दिया है सभी मुश्किलें दूर हो गई है जीने का अच्छा बहाना दिया है
 |
Love shayari |
 |
Love shayari |
वर्षों से मेरे दिल में उसके इश्क का आना-जाना रहा है हर वक्त मेरा दिल दीवाना रहा है उसकी मीठी मीठी बातें हर पल मन को लुभाती रही है खुशनसीब हूं जिंदगी में प्यार भरी नजर का नजराना रहा है
एक टिप्पणी भेजें