Love shayari | Hindi shayari | shayari sangrah

तुम्हारी दीदार में सुकून मिलता है रूह में खुशियों का जुनून मिलता है तुम्हें पाने की आस में हर वक्त गुजरने लगा है मेरा दिल बेहद प्यार करने लगा है

अपने दिल की कुछ बात कहना है चाहतों का इजहार करना है मुझे मोहब्बत हो गई है तय कर लिया है उम्र भर साथ रहना है

जिंदगी हो हर खुशी हर ख्वाब हो तुम्हारे दीदार में हर सुबह हर शाम हो जो उम्र भर यूं ही प्यार मिलता रहे फिर नहीं अधूरी कोई आस हो

मुझे इस कदर प्यार होने लगा है मेरी निगाहें तुम्हें हर पल ढूंढने लगी है अकेले में कहीं मुलाकात हो जाए दिल की हर बात हो जाए फिर अपनी सभी ख्वाहिशों का हिसाब हो जाए

तुमसे कोई शिकवा गिला नहीं है कभी अपने वादों से मुकरती नहीं हो खुशनसीब हूं सच्चा प्यार मिला है हमेशा उम्मीदों पर खरा उतरी हो किसी भी परिस्थिति में प्रेम की रसधार बदलती नहीं हो

तकदीर ने मिलाया है मुझे आपने खुशियों से रूबरू कराया है सभी मुश्किलें दूर हो गई है एहसास हो चुका है मैंने ख्वाहिशों की तरह प्यार पाया है

Love shayari
मेरे जीवन के हर पहलू में शामिल रहती हो अब अकेले नहीं गुजारा है जबसे नजर मिली है तय कर लिया है तुम्हें हमसफर बनाना है

इशारों इशारों में हर बात होती है एक दूजे में खो जाते हैं जब मुलाकात होती है अजब गजब तरीके से सताना है उसके पास हर रोज नई-नई खुराफात होती है
Love shayari
धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ती चली गई हर मुलाकात पर तुम्हारा होता चला गया मुझमें कुछ इस तरह शामिल हो चुकी हो तुम बिन अपनी सांसे रुक जाएंगी

धीरे-धीरे दिल के राज खुलने लगे हैं हम चोरी चोरी चुपके चुपके रोज मिलने लगे हैं अब हर तमन्ना पूरी हो जाएगी मेरे पतझड़ जिंदगी में खुशियों के फूल खिलने लगे हैं
Love shayari
तकदीर ख्वाहिशों की तरह बदलने लगी है उसकी मोहब्बत हमसफर बनकर साथ चलने लगी है रिश्ता कुछ यू जुड़ गया है प्रेम की डोर कभी ना टूटेगी

मेरे हर धड़कन में रहती हो मुझे बेहद प्यार होने लगा है‌ आजकल जब भी मुलाकात होती है तुम्हारे दीदार में मन भरपूर खोने लगा है
Love shayari
मेरे प्यार को कब तक नजरअंदाज करती रहोगी इस आस में जिए जा रहा हूं धीरे-धीरे चाहतों को समझ जाओगी और तुम मेरे नजदीक आ जाओगी

मुझे कोई शिकायत नहीं है थोड़ा और प्यार की जरूरत है जो हमसफर बन जाओ फिर यह जिंदगी बहुत खूबसूरत है
Love shayari
तुम बिन जीवन मेरा अधूरा है दिल का अरमान अभी अधूरा है जो ख्वाब सजाया है मैंने वह प्यार अभी अधूरा है

वह अपनी अदाओं से दिल में उतरती चली धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ती चली गई हर धड़कन में रहती है ख्वाबों खयालों में बेतहाशा प्यार बनके उतरती चली गई
Love shayari
आजकल सपना संजोने लगे हैं तेरे इश्क में खोने लगे हैं सिंगल रहने का दर्द क्या होता है इस हकीकत से रूबरू होने लगे हैं

 उसने हजारों वादे किए थे उसे सोचकर आंखें नम हो जाती हैं अब दिल का दर्द बयां करना इतना आसान नहीं है सच कह रहा हूं जब याद आती है रूह तनहाई में खो जाती है
Love shayari

बहाना बनाना अब छोड़ दो दिल से चाहो फुर्सत मिल जाएगी हर वक्त दीदार को बेकरार हूं जिस दिन तुम्हारी नजर बदलेगी उस दिन अपनी तकदीर बदल जाएगी


लाजवाब लगती हो दीदार की बेताबियां रहने लगी है रूह बेहद प्यार करने लगी है जो लगातार कुछ दिन तक ऐसे ही चलता रहा फिर तुम बिन कहीं मन नहीं लगेगा

Love shayari
हाल-ए-दिल बयां खुलकर कर दो जो खूबसूरत आंखों के इशारों मे कहती रही हो तुम्हारी मीठी मीठी बातों से एहसास हो चुका है मुझे हर पल बेहद प्यार करती रही हो

जो इस तरह अपनी मोहब्बत से रुखसत करने लगोगी मैं टूटकर बिखर जाऊंगा अपने मासूम दिल को ना समझा पाऊंगा अपनी ही तोहीन होने लगेगी किसी से दर्दे दिल ना बता पाऊंगा

तुम ख्वाबों खयालों में हो हर वक्त मन के एहसासों में हो तुम बिन गुजारा संभव नहीं है खुदा से दुआ करने लगा हूं उम्र भर का साथ मिल जाए

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने