अच्छी शेरो शायरी - नजदीक होने की बेकरारी बढ़ने लगी है
उसकी प्यार भरी मुस्कान शर्माती हुई पलकें इश्क की इजाजत देने लगी है आजकल अपनी ख्वाहिशें आसमान छूने लगी है अकेले में गुजारा संभव नहीं है नजदीक होने की बेकरारी बढ़ने लगी है
लव शायरी - मैं दीवाना होने लगा हूं
हर धड़कन में रहने लगी हो मीठी मीठी बातों से अपनी ओर आकर्षित करने लगी हो मैं दीवाना होने लगा हूं मेरे रूह में उतरने लगी हो
हिंदी शेरो शायरी - इश्क की चासनी में
हर लम्हा प्यार का एहसास रहने लगा है ख्वाबों खयालों में मन खोया हुआ है महसूस हो रहा है जैसे आजकल इश्क की चासनी में अपने इरादों का रसगुल्ला डुबोया हुआ है
हिंदी शायरी - जब दौलत से बेघर हुआ
वक्त के बदलाव ने होशियार रहना सिखा दिया जब दौलत से बेघर हुआ चापलूसी करने वालों ने औकात अपना दिखा दिया जो साथ रहकर स्वार्थ सिद्ध कर रहे थे आजकल अपना ठिकाना कहीं और बना लिया
إرسال تعليق