हिंदी में लव शायरी /shayari Sangrah

Hindi mein love shayari/शायरी संग्रह

हर दिन बातों में मिठास बढ़ने लगी है महसूस हो रहा है वह प्यार करने लगी है मुलाकात की बेताबियां रहती है अपने वादों पर खरा उतरने लगी है

मैंने इंतजार में बहुत वक्त गुजारा है मेरी दिलों जान धड़कन सब तुम्हारा है अब अकेले में रहना संभव नहीं है तुमसे यह सच्ची मोहब्बत का इशारा है

Hindi shayari

आजकल किसी ना किसी बहाने से दिल चुराने लगी है रूह में उतरकर धड़कन में समाने लगी है पूरी उम्र सुकून में गुजर जाएगी कुछ इस तरह अपनाने लगी है

उनकी गलियों में आना जाना जारी रहा है मेरा दिल हर पल दीवाना रहा है दोस्ती तो एक बहाना था उन्हें हकीकत में दुल्हन बनाकर अपने को लाने का इरादा रहा है

Love shayari 

उसकी खूबसूरत निगाहों में बहुत बेईमानिया थीं हर इशारों में बदमाशियां थी संकोच में चाहतों का इजहार कर नहीं पाया सब कुछ हो गया होता हम दोनों के बीच इतनी नज़दीकियां थी

तुझमें मेरी ख्वाहिशों की तरह खूबियां है अब रूह मुस्कुराने लगी है इशारों इशारों में दिल की बात हो रही है तकदीर जन्नत का ख्वाब दिखाने लगी है

Dard shayari

इश्क करना महंगा पड़ा है दिल लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा है उम्र भर साथ रहने का वादा था परिस्थितियों के बदलाव में बिछड़ना पड़ा है


इशारों इशारों में मन का करार लूट लेती हो चाहतों की तरह मोहब्बत की छूट देती हो हर कमी दूर होने लगी है जब कभी उदास होता हूं अपनी अदाओं से जिंदगी में खुशियां जोड़ देती हो

हर खामियों को दूर करने की कोशिश करूंगा जब तक सांसे चलती रहेंगी बेहद मोहब्बत करूंगा खुशियों को कभी कम होने ना दूंगा तुम्हारी चाहतों की इज्जत करूंगा

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم