Pyar shayari Hindi mein | latest love shayari Hindi mein | Hindi shayari Sangrah
मैं दीवाना हो गया हूं तुम्हारी बातों में अजब गजब की कशिश है मेरे इरादों में बदलाव आने लगा है नशीली आंखों में डूब कर खुशनुमा जिंदगी जीने लगा हूं
जो दिल की बात कहना है थोड़ा थोड़ा रोज कहे जा रहा हूं बेतहाशा लगाव बढ़ने लगा है मैं बेहिसाब मोहब्बत किए जा रहा हूं
अब इधर उधर की बातों में क्या रखा है साफ अपनी चाहतों का इजहार करना चाहता हूं जब तक सांसे चलती रहे सिर्फ तुमसे प्यार करना चाहता हूं
तुम्हारी पहली नजर ने दीवाना किया है मन लगता नहीं है तुम बिन कहीं हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं एक पल के लिए यादों से ना रुखसत हुआ हूं इसमें कोई शक नहीं है तुम जिंदगी बन चुकी हो
![]() |
Love shayari |
जो यूं ही मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा ख्वाहिशों कि हर बात हो जाएगी हमसफर के लिए तरसता रहा हूं अपने चाहतों की जन्नत मिल जाएगी
एक टिप्पणी भेजें