Hindi shayari likha hua 2023 | Love shayari | shayari Sangrah
बातों बातों में मन का करार लूट लेती हो हम दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ने लगी है आजकल तुमसे दिल लगा कर बहुत खुश रहने लगा हूं जिंदगी से सभी मुश्किलें दूर होने लगी है
कब तक इंतजार करना पड़ेगा चाहतों के इजहार की बेताबियां बढ़ने लगी है अब दूर रहना गवारा लगता नहीं है रुह बेतहाशा मोहब्बत करने लगी है
कभी अपनी नजरों से गिरने ना देना जो वादा किया है सदा साथ देना जो उम्र भर वफा मिलता रहेगा जिंदगी से हर कमी दूर हो जाएगी
तुम्हारी मोहब्बत जिंदगी की हर खुशी देने लगी है लगाव बढ़ने लगा है अब मुक़द्दर ख्वाहिशों की तरह साथ चलने लगी है
खुद को अकेला महसूस करने लगा हूं तुम्हें हर पल याद करने लगा हूं दूर रहकर गुजारा ना हो पाएगा कुछ इस तरह प्यार करने लगा हूं