दर्द शायरी हिंदी में / प्यार दर्द शायरी हिंदी / शायरी संग्रह /बेवफाई का दर्द शायरी / हिंदी में शायरी
मैं मोहब्बत करके तनहा हो गया हूं बेवफाई का दर्द झेल पाना आसान नहीं है आजकल गुमसुम जिंदगी जिए जा रहा हूं खामोशी से तन्हाई का जहर पिए जा रहा हूंवह सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध कर रही थी जब मतलब निकल गया तो फरार हो गई वक्त रहते उसके इरादों को समझ नहीं पाया मासूमियत में अपनी जिंदगी बर्बाद हो गई
मीठी बातों में ठगी का शिकार हो गया एक बेवफा के प्यार में बर्बाद हो गया ख्वाहिशें अधूरी रह गई चाहतों की दहलीज से धाराशायी हो गया
आंखों में नमी है चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए फिरते हैं आजकल अपनी बर्बादी का सामान साथ लिए फिरते हैं क्या कमी मेरे मोहब्बत में रह गई इस जज्बात का दर्द लिए फिरते हैं
إرسال تعليق