हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी हिंदी में, हिंदी में लिखा हुआ शायरी, हिंदी में शायरी
मीठी मीठी बातों से खिंचाव बढ़ने लगेगा धीरे-धीरे दूरियां घट जाएंगी जो सच्चे दिल से कोशिश करोगे हर तमन्ना पूरी हो जाएगी
तुम्हारी मोहब्बत में खुद को भुलाने लगे हैं आजकल अदाओं के दीदार में समय बिताने लगे है जो साथ मिल जाएगा जिंदगी का गुजारा हो जाएगा
अकेले में मन लगता नहीं है हर पल नजदीक होने की कोशिश करने लगा हूं मैं कसम खाकर सच कह रहा हूं हद से ज्यादा मोहब्बत करने लगा हूं
Hindi shayari
मैं जिंदगी की असलियत तलाश करता रहा हूं हर वक्त सच्चे सुकून की तलाश करता रहा हूं कभी रोजगार कभी प्यार खुशी और गम के सागर में गोते लगाता रहा हूं
आजकल बेहद खुश रहने लगा हूं मुझे ख्वाहिशों की मंजिल मिल गई है सभी मुश्किलें दूर हो गई है हर कदम किस्मत रंग लाने लगी है
![]() |
हिंदी शायरी |
एक टिप्पणी भेजें