सभी मसला सुलझ जाएगा जो रिश्तो में दरार आई है हर जख्म भर जाएगा रूठ हुए को मनाने का हुनर सीख लो खोया हुआ प्यार वापस मिल जाएगा
अब तो इंकार करने लगी है उम्र भर साथ निभाने के वादों पर अजब गजब की टिप्पणियां करने लगी है मैं हैरान हूं उसके इस व्यवहार पर टूटकर बिखरने लगा हूं अपने चाहतों की गलियां सूनी पड़ी है
मुझे इश्क में ठगने लगी है आजकल उखड़ी उखड़ी सी बातें करने लगी है शायद उसे कोई और मिल गया है मेरे चाहतों की राहों से भटकने लगी है
मेरा दिल टूटा है कम से कम मेरे सच्ची मोहब्बत पर एक नजर फेर लिया होता मैं अधूरी ख्वाहिशों में जीने को मजबूर नहीं होता बेशक जान चली जाती मगर कभी तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों से दूर नहीं होता
إرسال تعليق