Love shayari (लव शायरी)
हुकूमत इश्क में चलाने लगी है मुझ पर अपना हक कुछ इस तरह जमाने लगी है हैरान हूं उसी के इशारे पर चलने लगा है आजकल बेतहाशा मोहब्बत करने लगा हूं
धीरे-धीरे दिल का करार ले गई पहली मुलाकात में ढेर सारा प्यार दे गई जिस खुशी की तलाश में भटका बहुत हूं जिंदगी में उस प्यार का एहसास दे गई
इशारों इशारों में प्यार जारी है हर पल मिलन की बेकरारी है मैं इश्क ए वफा में गोते लगाने लगा हूं उसकी मोहब्बत ने अपनी तकदीर आजमाने लगा हूं
बहुत तकलीफ होती है जब दूर जाती हो ऐसा महसूस होता है जैसे मेरी चाहते मुझसे ही रूठ जाती हो
इन नशीली आंखों का जाम उम्र भर पीना चाहता हूं तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में उम्र भर जीना चाहता हूं
![]() |
लव शायरी |
Love shayari in hindi
इन आंखों की बात यहीं तक रहने दो भावुकता के जज्बात यही तक रहने दो हम खुद को समझा लेंगे मुलाकात यहीं तक रहने दो
एक टिप्पणी भेजें