Shayari (शायरी) , Hindi Love shayari (हिंदी लव शायरी)

Love shayari (लव शायरी) , Hindi shayari (हिंदी शायरी) , shayari Manoranjan (शायरी मनोरंजन) , shayari Sangrah (शायरी संग्रह)

मेरे ख्वाहिशों की दहलीज पर पूरा कब्जा कर चुकी हो अब जो ठुकरा दोगी बर्बाद हो जाऊंगा इश्क में मेरा इतना खर्चा कर चुकी हो

तुम्हारी मोहब्बत ने सब कुछ दिया है जिंदगी से हर कमी दूर होने लगी है आजकल ख्वाबों ख्यालों में डूबा रहने लगा हूं सभी चाहते पूरी होने लगी है

आजकल बेतहाशा इश्क करने लगा हूं हर वक्त धड़कनों में रहने लगी हो दूर रहकर गुजारा संभव नहीं है करीब होने का इंतजाम करने लगा हूं

तुम्हारी खुशियों में इजाफा रहे कुछ ऐसा जुगाड़ करता रहूंगा वादा है जब तक सांसे चलती रहेगी मैं हद से ज्यादा प्यार करता रहूंगा

इशारों इशारों में दिल की बातें होने लगी है हर मुलाकात पर नज़दीकियां बढ़ने लगी हैं महसूस होने लगा है अब जिंदगी के हर अरमान पूरा हो जाएगा

जिस प्यार की तलाश में भटकता रहा हूं तुम्हारी खूबसूरत निगाहें उस प्यार से रूबरू कराने लगी है अब मेरे बेजान सी जिंदगी में पुनः जान आने लगी है

Love shayari 
बिना हमसफर जिंदगी अधूरी है सच्चे हमसफर की तलाश में हूं जिसके आने से अपनी तकदीर बदल जाए ऐसे प्यार की तलाश में हूं

मैंने मोहब्बत कुछ इस तरह किया है तुम्हें भूल पाना मुमकिन नहीं होगा उम्र भर साथ देने का वादा करो जिंदगी का सफर मुश्किल नहीं होगा

आजकल मीठी मीठी बातें करने लगी हो इशारों इशारों में इश्क का इजहार करने लगी हो धीरे धीरे मोहब्बत परवान चढ़ने लगी है मेरी ख्वाहिशें पूरी होने लगी है

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم