हिंदी लव शायरी

Hindi Love Shayari 

आजकल खफा खफा रहने लगी हो क्या खता हुई है हर राज खोलना पड़ेगा तुम्हारी खुशियों के लिए हर त्याग करने को तैयार हूं आज सच-सच हर बात बोलना पड़ेगा

मुझे नज़दीकियां बढ़ाना है उनके बेहद करीब जाना है मोहब्बत हो गई है अब उनके पहलू में अपनी किस्मत आजमाना है

अच्छे ख्वाब दिखाकर साथ छोड़कर निकल जाओगी मुझसे बेहतर कोई और मिल गया एक झटके में बदल जाएगी अपनी मजबूरियों का वास्ता देकर साथ देने में खुद को असमर्थ बताने लगोगी

लगातार इश्क ख्वाबों खयालों में डूबने लगा हूं आजकल नजरें हटती नहीं है मुझमें दीवानगी हद पार कर चुकी है अब मेरी रूह उसकी इश्क ए वफ़ा पर एतबार कर चुकी है
मैं हर पल दीदार की ख्वाहिश रखता हूं कभी इजहार कभी इंकार करने लगी हो मुझसे अजब गजब अंदाज में प्यार करने लगी हो सच कह रहा हूं अब मेरी दीवानगी हद पार कर चुकी है

तुम्हारी चाहतों की हिफाजत करूंगा जो तुम्हें पसंद होगा वही चाहत करूंगा मुझे इधर उधर भटकना नहीं है हम दोनों की उम्र भर खुशियां बरकरार रहे ऐसी मोहब्बत करूंगा

इशारों इशारों में मोहब्बत बयां होने लगी है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी हद पार कर चुकी है दूर होना पड़ा तो मरना पड़ेगा रूह कुछ इस तरह मोहब्बत बेशुमार कर चुकी है
यह खूबसूरत नशीली आंखें कहने लगी है हम दोनों की चाहते मिलने लगी है जो धीरे-धीरे यूं ही प्यार बढ़ता रहेगा जिंदगी में खूबसूरत हमसफर की तलाश पूरी हो जाएगी

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم