लड़कियों का ध्यान अपनी ओर खींचने वाली शायरी | लड़की पटाने की शायरी
हम अपने वादों को नहीं तोड़ेंगे बीच सफर में साथ कभी नहीं छोड़ेंगे एक बार दिल लगाकर के देखो उम्र भर के लिए एक सच्चा हमसफर मिल जाएगा
इन सूरत निगाहों ने मेरे मन का करार लूटा है हर रोज दीवानगी बढ़ती जा रही है अब हर धड़कन कहने लगी है अकेले में गुजारा संभव नहीं है
तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करूंगा जब तक सांसे चलती रहेगी बेतहाशा प्यार करूंगा मुझे अपना बनाकर के देखो फलक से जमीन तक खुशियों का इंतजाम करूंगा
कुछ इस तरह दिल लगा बैठे हैं तुम्हारी मोहब्बत में सुध बुध गवा बैठे हैं अब आकर संभालो मुझे हम अपना ठिकाना भुला बैठे हैं
इशारों में समझ जाओगी या खुलकर हर बात कहना पड़ेगा अपनी बड़ी खामोश जिंदगी है प्यार मिल जाएगा या फिर अभी और अकेलेपन का दर्द सहना पड़ेगा
एक टिप्पणी भेजें