लव शायरी फोटोस | हिंदी शायरी संग्रह | लव शायरी इन हिंदी
उसकी पहली नजर ने दीवाना किया खूबसूरत अदाओं पर फिदा हो गया हूं अब मेरा दिल मेरे बस में नहीं है ऐसा लगता है खुद से जुदा हो गया हूं
धीरे धीरे लगाव बढ़ता जा रहा है अब रूह हर वक्त मुलाकात की फरियाद करती है दूर रहना गवारा लगता नहीं है हर धड़कन बेतहाशा प्यार करती है
हमसफर की तलाश में उम्र निकलती जा रही है किस्मत बदलने की आस में मायूसी बढ़ती जा रही है तमन्ना है कोई चमत्कार हो जाए कोई भली अच्छी खूबसूरत लड़की को मुझसे प्यार हो जाए
Love Shayari Photos
अपने वादों पर कायम रहने लगी हो जैसा ख्वाब सजाया था प्यार करने लगी हो आजकल मेरे सांसों में प्यार बनकर उतरने लगी हो
ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदलने लगी है खुशनसीब हूं वह हर कदम साथ चलने लगी है हर मुलाकात पर प्यार का इजहार हो रहा है आजकल अपनी हर बात बनने लगी हैमेरी दीवानगी यूं ही नहीं है तिरछी निगाहें प्यारी सी मुस्कान मेरे रूह में समाने लगी है आजकल जिधर देखता हूं सिर्फ तुम्हारी मोहब्बत नजर आने लगी है
अब अकेले गुजारा नहीं होगा अपने प्यार का सहारा दे दो जहां जिंदगी सुकून में कट जाए कोई ऐसा ठिकाना दे दो
तेरे दीदार से दिल को सुकून मिलता है जिंदगी जीने का अजब गजब का जुनून मिलता है जो हद से ज्यादा प्यार करने लगी हो इसी से तन्हा जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है
अब अकेले गुजारा नहीं होगा अपने प्यार का सहारा दे दो जहां जिंदगी सुकून में कट जाए कोई ऐसा ठिकाना दे दो
सच्चा प्यार मिल जाए सबकी इतनी ख्वाहिश है ना चाहते हुए उदासी मिल जाती है आजकल सूना सूना सा किस्मत की आजमाइश है
तेरे दीदार से दिल को सुकून मिलता है जिंदगी जीने का अजब गजब का जुनून मिलता है जो हद से ज्यादा प्यार करने लगी हो इसी से तन्हा जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है
अपनी मीठी मीठी बातों से मन का करार लूट लेती हो सारे रोक-टोक हटाकर भरपूर छूट देती हो खुशनसीब हूं आजकल मेरी ख्वाहिशों पर खरा उतरने लगी हो
अब हर धड़कन कहती है साथ जीना है और साथ मरना है जब तक सांसे चलती रहेंगी बेतहाशा प्यार करना है
अब हर धड़कन कहती है साथ जीना है और साथ मरना है जब तक सांसे चलती रहेंगी बेतहाशा प्यार करना है
तुम हमनशी हो तुम जिंदगी हो दूर होकर गुजारा संभव नहीं है हर पल मुलाकात की बेताबियां रहती हैं मैं कैसे कह दूं कि मुझे बेतहाशा मोहब्बत नहीं है
जब से मोहब्बत हुई है रातों की नींद चैन करार हो गया है हर पल यादों में खोया रहने लगा हूं मुझे कुछ इस तरह प्यार हो गया है
जब से मोहब्बत हुई है रातों की नींद चैन करार हो गया है हर पल यादों में खोया रहने लगा हूं मुझे कुछ इस तरह प्यार हो गया है
إرسال تعليق