हर पल हर लम्हा तेरे इश्क में जीने का इरादा है | love shayari in Hindi

हर पल हर लम्हा तेरे इश्क में जीने का इरादा है मुझे बेतहाशा मोहब्बत होने लगी हैं पहली मुलाकात से ही प्यार इतना ज्यादा है

अब अकेले में मन लगता नहीं है दूर रहना गवारा लगता नहीं है हर हाल में करीब होने का इंतजाम चाहता हूं दूरियों में गुजारा संभव नहीं है मैं प्यार चाहता हूं

यूं ही उम्र भर इन नशीली आंखों से जाम पिलाती रहो जिंदगी का हर लम्हा जन्नत महसूस होगा बस अपनी मोहब्बत की पनाहों में रहने की इजाजत दे दो

मुझ पर इश्क का खुमार छाया है नटखट शरारती बातों से प्यार आया है ऐसा लगता है तन्हाइयों का वक्त गुजर गया है जिंदगी में खुशियों का मुकाम आया है

तुझ में दिल चुराने का अजब गजब का हुनर है तुम्हारी अदाओं पर दिल हार बैठा हूं तुम हमसफर हो मन ही मन में तुम्हें अपना मान बैठा हूं

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم