सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

2 line love shayari in Hindi ! लड़की पटाने वाली शायरी

Ladki patane wali shayari

इरादा है ख्वाबों खयालों में जिंदगी गुजार दूं जैसा तुम्हें पसंद हो वैसा तुम्हें प्यार दूं 

अपनी मोहब्बत का इजहार करने की बेकरारी है मुझ में इन खूबसूरत अदाओं की दीवानगी है किसी की मत पर दूर रहना गवारा नहीं है हर हाल में तुम्हें पाने का जुगाड़ लगाए जा रहा हूं

तुम्हारी मोहब्बत में दीवाना हो गया हूं आजकल कहीं मन लगता नहीं है नजर दीदार को प्यासी है अब दूर रहना गवारा नहीं है

इशारों इशारों में बात होने लगी है हर रोज मुलाकात होने लगी है धीरे-धीरे मोहब्बत बढ़ती ही जा रही है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी है

आजकल बस एक ही ख्वाहिश है हर वक्त दीदार होता रहे कोई ऐसा उपाय कर दो कि हर रोज प्यार होता रहे 

मेरा मन बहकने लगा है दिल बेहद प्यार करने लगा है कब अपनी चाहतों का इजहार हो जाए सही वक्त का इंतजार रहने लगा है

इश्क का नशा चढ़ता ही जा रहा है धीरे-धीरे हर रोज प्यार बढ़ता ही जा रहा है अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है करीब होने का जुगाड़ लगाया जा रहा है

अपनी नाराजगी का हाल तो बताओ तुम बेवजह रूठ जाती हो दिलो जान सब कुछ तुझ पर निछावर है तुम छोटी-छोटी बातों पर क्यों टूट जाती हो

कभी ना जुदा होने की तमन्ना है उम्र भर साथ रहना चाहता हूं मुझे बेहद पसंद हो मैं प्यार करना चाहता हूं

हद से ज्यादा चाहने लगा हूं रब से मांगने लगा हूं आजकल एक ही तमन्ना में वक्त गुजरता है मेरा दिल बेहद बेशुमार प्यार करता है

मेरी जिंदगी में रौनक रहने लगी है रूह बेहद प्यार करने लगी है अब अकेले गुजारा हो नहीं सकता धीरे-धीरे मोहब्बत दिल में उतरने लगी है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bhav khane wali ladkiyon per shayari | girlfriend shayari in Hindi

भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी इन हिंदी औकात से ज्यादा भाव खाना अच्छा नहीं होता नेचुरल खूबसूरती को छुपाना अच्छा नहीं होता दिल की बातों को दिल में दबा कर रुख मोड़ जाना अच्छा नहीं होता आओ अपनी दोस्ती को एक नया मोड़ देते हैं सारे शिकवे गिले यही छोड़ देते हैं कब तक करीब आने से इतराती रहोगी जो संबंध कभी न टूटे ऐसे अपने इश्क के धागे जोड़ लेते हैं

Ladkiyon ko chidhane wali shayari

लड़कियों को चिढ़ाने वाली शायरी इतने मेकअप की जरूरत क्या है लड़कों की फीलिंग के साथ खेलने की जरूरत क्या है जो हकीकत है दिखाओ जमाने को, वास्तविकता छुपाने की जरूरत क्या है

हिंदी शायरी संग्रह [ HINDI SHAYARI SANGRAH ]

मैं मोहब्बत करने लगा हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उस लम्हे का इंतजार करने लगा हूं दूर रह पाना अब मेरे बस में नहीं है करीब रहने का इंतजाम चाहता हूं दिल की तमन्ना है तुम्हारे साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए हर लम्हा इस कोशिश में लगा हूं तकदीर बदल जाए अगर हमसफर बन जाओ मेरे जिंदगी की तस्वीर बदल जाए Shayari sangrah आज भी इंतजार है इजहार मोहब्बत का कुछ अच्छा जवाब आएगा जिंदगी में खुशियों का शबाब आएगा शायद तकदीर इंतहान ले रही होगी उम्मीद है वक्त के बदलाव में ख्वाहिशों का मुकाम आएगा इश्क का इजहार करने लगी है हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं कि आजकल अपने वफा की बारिश में दिल को भिगोने लगी है रातों की नींद और दिल का करार खो चुका है मुझे पहली नजर में प्यार हो चुका है दीदार और मुलाकात की बेकरारी रहने लगी है जबसे अपनी ख्वाहिशों का हर पहलू उन्होंने स्वीकार कर लिया है Love shayari मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी है अपनी अदाओं से मन लुभाने लगी है दोनों तरफ से एक ही ख्वाहिश है एक साथ रहने का इंतजाम हो जाए अपने वादों से मुकरने लगी है मुझे इश्क में हजारों ख्वाब दिखाकर बदलने लगी है कभी अल...