Ladki patane wali shayari
इरादा है ख्वाबों खयालों में जिंदगी गुजार दूं जैसा तुम्हें पसंद हो वैसा तुम्हें प्यार दूं
अपनी मोहब्बत का इजहार करने की बेकरारी है मुझ में इन खूबसूरत अदाओं की दीवानगी है किसी की मत पर दूर रहना गवारा नहीं है हर हाल में तुम्हें पाने का जुगाड़ लगाए जा रहा हूं
तुम्हारी मोहब्बत में दीवाना हो गया हूं आजकल कहीं मन लगता नहीं है नजर दीदार को प्यासी है अब दूर रहना गवारा नहीं है
इशारों इशारों में बात होने लगी है हर रोज मुलाकात होने लगी है धीरे-धीरे मोहब्बत बढ़ती ही जा रही है एक दूजे के करीब होने की बेकरारी है
आजकल बस एक ही ख्वाहिश है हर वक्त दीदार होता रहे कोई ऐसा उपाय कर दो कि हर रोज प्यार होता रहे
मेरा मन बहकने लगा है दिल बेहद प्यार करने लगा है कब अपनी चाहतों का इजहार हो जाए सही वक्त का इंतजार रहने लगा है
इश्क का नशा चढ़ता ही जा रहा है धीरे-धीरे हर रोज प्यार बढ़ता ही जा रहा है अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है करीब होने का जुगाड़ लगाया जा रहा है
अपनी नाराजगी का हाल तो बताओ तुम बेवजह रूठ जाती हो दिलो जान सब कुछ तुझ पर निछावर है तुम छोटी-छोटी बातों पर क्यों टूट जाती हो
कभी ना जुदा होने की तमन्ना है उम्र भर साथ रहना चाहता हूं मुझे बेहद पसंद हो मैं प्यार करना चाहता हूं
हद से ज्यादा चाहने लगा हूं रब से मांगने लगा हूं आजकल एक ही तमन्ना में वक्त गुजरता है मेरा दिल बेहद बेशुमार प्यार करता है
मेरी जिंदगी में रौनक रहने लगी है रूह बेहद प्यार करने लगी है अब अकेले गुजारा हो नहीं सकता धीरे-धीरे मोहब्बत दिल में उतरने लगी है