Love shayari ! Shero shayari
अधूरी मोहब्बत का बोझ अब सहा ना जाएगा मुझे अकेले में रहा ना जाएगा कोई ना कोई पुख्ता इंतजाम चाहता हूं वरना असमंजस पूरी जिंदगी बर्बाद करके जाएगा
तुम्हें पाने की जिद्दी दिल थान बैठा है अब कितना भी समझाऊं मुझ पर किसी बात का असर होता नहीं है मैं पागल दीवाना होने लगा हूं
तमन्ना है इजहार कर लूं अपनी चाहतों का आंखों में आंखें डाल कर मुझे हो गई है मोहब्बत अपना बना लूं शर्मो हया सब त्याग कर
इस तरह न जाओ वादों को तोड़ कर तनहाई में जीना मुश्किल हो जाएगा महफिल को छोड़कर जिंदगी की हर खुशी मिल जाएगी बस एक बार देखो रिश्तो को जोड़कर
तुमसे बिछड़ कर ऐसा लगने लगा है जैसे मेरे हक पर किसी की नजर लग गई हो जो हम दोनों के बीच मोहब्बत थी लगाव प्यार अब कम हो गई हो
एक टिप्पणी भेजें