Love shayari in Hindi ! लव स्टोरी शायरी इन हिंदी

Shero shayari ! Hindi shayari ! Shayari Sangrah

जब आप किसी को खोने से डरने लगते हैं तब समझ जाइए की प्यार की शुरुआत हो चुकी है जिस वक्त का इंतजार था उस खुशियों की बरसात हो चुकी है

रफ्ता रफ्ता जुड़ने लगा है दिल से दिल का रिश्ता अब अकेले गुजारा हो नहीं सकता है आजकल इश्क की गहराइयों में गोते लगाने लगा हूं

तुम्हारी खूबसूरत अदाओं ने दीवाना किया है मुझे मेरे दिल से बेगाना किया है तय कर लिया है तुम्हें हर हाल में पाना है अपना मन तन धन सब कुछ आजकल तुम्हारे पीछे रवाना किया है

मेरे हर ख्वाब सजने लगे हैं तुम्हारी मोहब्बत में सवरने लगे हैं अकेले गुजर ना हो पाएगा बेहद बेशुमार प्यार करने लगे हैं 

तुम हमनशीं हो तुम जिंदगी हो जो प्यार मिलता रहे यूं ही उम्र भर फिर ख्वाहिशों की तरह जिंदगी हो

जो थोड़ा और करीब से जाननने लगोगी यह मेरा दावा है मुझे अपना मानने लगोगी फिर किसी चीज के लिए मुझे मनाही नहीं होगी जब मेरे रूह की हकीकत पहचानने लगोगी 

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم