Love shayari in Hindi
तुम्हें धीरे-धीरे प्यार बढ़ाना पड़ेगा जैसे इधर इश्क की बेकरारी है उधर भी दिल लगाना पड़ेगा अपनी मीठी-मीठी बातों खूबसूरत मुस्कान से तन्हाई मिटाना पड़ेगा
प्रेम रोग लगा के बिछड़ने की बात मत करो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी जो हमसफर बन के साथ चलने लगोगी मेरी सारी खुशियां आबाद हो जाएगी
मुझे थोड़ा और दीवाना हो जाने दो होशो हवास खो जाने दो तुम्हारे सिवा कुछ याद ना रहे मुझे ऐसी मोहब्बत हो जाने दो
मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी गुजारना है अपनी बिगड़ी हुई मुकद्दर कुछ अच्छे रंग छोड़ना है अब चाहे कोई भी मुश्किल रास्ता रोक रिश्ता तेरे संग छोड़ना है
إرسال تعليق