Romantic love shayari in Hindi / love story shayari
तेरी खूबसूरत आंखों में शर्म-ओ-हया
1- तेरी खूबसूरत आंखों में शर्म-ओ-हया की गहराई है इसमें डूब जाना चाहता हूं मुझे बहुत अच्छी लगती हो उम्र भर के लिए साथ पाना चाहता हूं
इबादत हो
2- वह नजर से नजर मिलाकर कहने लगी है तुम इश्क हो इबादत हो मेरे दिल ने फैसला कर लिया है तुम मेरी चाहत हो
दिन का चैन रातों की नींद
3- दिन का चैन रातों की नींद खो गई है मेरे धड़कनों में रहने लगी हो महसूस होने लगा है जैसे मुझे मोहब्बत हो गई हो
खुद को गुनहगार
4- तुम बेवजह रूठ जाती हो फिर भी खुद को गुनहगार समझता हूं बिना गलती खुद को सजा देने की आदत हो गई है क्योंकि तुम्हें अपना प्यार समझता हूं
प्यार की रसधार
5- तेरी बातों से प्यार की रसधार बहती है चेहरे की हंसी मन का करार छलती है अपनी चाहतों का इजहार की ख्वाहिश लिए जब मुलाकात करता हूं फिर हाले दिल बयां कर नहीं पाता हूं
अदा निराली
6- इस दिल में उतरने की अदा निराली है रग रग में प्यार है तू बहुत प्यारी हैं यूं ही नहीं मेरे जिंदगी में तुम्हें पाने की मारामारी है
एक टिप्पणी भेजें