Hindi love shayari | viral love story shayari
तुम्हें पाने की जिद
1- तुम्हें पाने की जिद ठान बैठे हैं जब से नजर लड़ी है तुम्हें अपना मान बैठे हैं अब अलग होने की कोई गुंजाइश नहीं है आजकल दाव पर लगाए जान बैठे हैं
पहले प्यार का नशा
2- मुझ पर पहले प्यार का नशा तेरी मुस्कान ने चढ़ाया है मैंने बड़ी मशक्कत के बाद तेरा ध्यान अपनी ओर लाया है खुशनसीब हूं तेरी नजर में इतना प्यार पाया है
खुशियों के पल
3- अपने खुशियों के पल हर किसी को बता सकते हैं मगर परेशानियां हर किसी को बताई नहीं जाती है यहां क्या पता कब कौन आपकी मजबूरी का फायदा उठा जाए
सही राह
4- कभी-कभी मजबूरियां आपको सही राह दिखातीं है अहंकार लोभ में ख्वाहिशें ठहरी रह जाती है जिन्हें कठोर संघर्षों के बाद मंजिल मिली हो उन्हें अपनी सफलता की कीमत समझ में आती है
एक टिप्पणी भेजें