सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari in Hindi (हिंदी शायरी)

  • Shayari in Hindi, शायरी इन हिंदी 
  • मुश्किलों से भागोगे तो मुश्किलें पीछा करेंगी जिस दिन डटकर लड़ना सीख जाओगे तुम्हें कामयाबी मिल जाएगी 
  • कितना प्यार करते हो आज बताना पड़ेगा अपनी चाहतों को जताना पड़ेगा
  • वादा करो बीच सफर में साथ छोड़ तो नहीं दोगे जो यह दिल से दिल का रिश्ता जुड़ने लगा है इसे तोड़ तो नहीं दोगे 
  • मुझे बर्बाद करना चाहती हो तो बर्बाद कर लो तुम्हारे दिल को भी ठंडक पहुंच जाएगी जो बेहद प्यार करने लगा हूं जो अपनी आंखों पर मोहब्बत के पर्दे चढ़े हैं हकीकत से रूबरू होकर ए आंखें आंखें खुल जाएगी 
  • प्यार का इजहार कैसे करें कोई तरीका बता दो सच कहूं अभी मुझे इश्क करना आता नहीं है
  • इस वक्त हर इंसान पैसों के पीछे भागने में लगा है क्योंकि हर काम में पैसा लगता है जब अपनी जेब खाली हो कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते है अपने भी पहचानने से इनकार कर देते हैं
  • आंखों से हर बात कह जाने की अदा निराली है आजकल तुम्हारी चाहतों को समझने लगा हूं तुम बेखबर हो मैं प्यार करने लगा हूं
  • अपनों की खुशियों के लिए कभी-कभी अपने गम को छुपाते हुए मुस्कुराना पड़ता है जहां अपनी गलतियां नहीं है वहां भी झुक जाना पड़ता है रिश्तो को निभाने के लिए बहुत कुछ दाव पर लगाना पड़ता है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bhav khane wali ladkiyon per shayari | girlfriend shayari in Hindi

भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी इन हिंदी औकात से ज्यादा भाव खाना अच्छा नहीं होता नेचुरल खूबसूरती को छुपाना अच्छा नहीं होता दिल की बातों को दिल में दबा कर रुख मोड़ जाना अच्छा नहीं होता आओ अपनी दोस्ती को एक नया मोड़ देते हैं सारे शिकवे गिले यही छोड़ देते हैं कब तक करीब आने से इतराती रहोगी जो संबंध कभी न टूटे ऐसे अपने इश्क के धागे जोड़ लेते हैं

Jyada bhav khane wali ladkiyon per shayari | GF shayari in Hindi

ज्यादा भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी जो हद से ज्यादा भाव खाती रहोगी आगे चलकर मोहब्बत को तरसना पड़ेगा इतराने में वक्त निकल जाएगा और ख्वाहिशों की महफिल बिखर जाएगी लिमिट में रहकर भाव खाना भी ठीक है समय के अनुकूल घर बसाना भी ठीक है जिंदगी खूबसूरत है मुस्कुरा कर जियो किसी को ज्यादा अहंकार ना हो जाए इसलिए थोड़ा बहुत दिल जलाना भी ठीक है

हिंदी शायरी संग्रह [ HINDI SHAYARI SANGRAH ]

मैं मोहब्बत करने लगा हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उस लम्हे का इंतजार करने लगा हूं दूर रह पाना अब मेरे बस में नहीं है करीब रहने का इंतजाम चाहता हूं दिल की तमन्ना है तुम्हारे साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए हर लम्हा इस कोशिश में लगा हूं तकदीर बदल जाए अगर हमसफर बन जाओ मेरे जिंदगी की तस्वीर बदल जाए Shayari sangrah आज भी इंतजार है इजहार मोहब्बत का कुछ अच्छा जवाब आएगा जिंदगी में खुशियों का शबाब आएगा शायद तकदीर इंतहान ले रही होगी उम्मीद है वक्त के बदलाव में ख्वाहिशों का मुकाम आएगा इश्क का इजहार करने लगी है हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं कि आजकल अपने वफा की बारिश में दिल को भिगोने लगी है रातों की नींद और दिल का करार खो चुका है मुझे पहली नजर में प्यार हो चुका है दीदार और मुलाकात की बेकरारी रहने लगी है जबसे अपनी ख्वाहिशों का हर पहलू उन्होंने स्वीकार कर लिया है Love shayari मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी है अपनी अदाओं से मन लुभाने लगी है दोनों तरफ से एक ही ख्वाहिश है एक साथ रहने का इंतजाम हो जाए अपने वादों से मुकरने लगी है मुझे इश्क में हजारों ख्वाब दिखाकर बदलने लगी है कभी अल...