Motivational shayari female version, Love shayari in Hindi
- गलतफहमियां रिश्तों को तोड़ देती हैं झूठ भी हकीकत सा लगता है ऐसा एहसास जोड़ देती हैं इंसान अपनी सफाई पेश करने में विफल रहता है ऐसे मुश्किल में लाकर गलतफहमियां छोड़ देती हैं
- अगर प्यार है तो एक दूजे पर विश्वास होना चाहिए ए जो शक की बीमारियां हैं घर बर्बाद कर देती है जो फस गया इनकी जाल में फिर अपनी चंगुल से किसी को नहीं आजाद करती है
- अपने गम को छुपाने लगा हूं हकीकत किसी को पता ना चल इसीलिए मुस्कुराने लगा हूं धीरे धीरे मुश्किलें निकल जाएगी भरी तूफान में कश्ती किनारे लगाने की कोशिश करने लगा हूं
- इन वादों पर खरा उतरना पड़ेगा तुम्हें बेहद बेशुमार प्यार करना पड़ेगा जब भी मेरा किसी मुश्किल से सामना हो तुम्हें हर कदम संग चलना पड़ेगा
- आजकल प्यार का इजहार होने लगा है मन खुशियों का मोती पिरोने लगा है ऐसा लगता है अब अपनी मुकद्दर बदल जाएगी प्यार पाने को दिल अपना चैनों सुकून खोने लगा है
- अगर अपनी कमजोरियों को जग जाहिर करोगे तो लोग नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करेंगे सफल होने की राहों पर चलोगे लोग कांटे बिछाने की कोशिश करेंगे
- जिस दिन उसे कोई अच्छा मिलेगा यह सच है तुम्हारा प्यार उसको ना सच्चा लगेगा वो बहाना बनाकर निकल जाएगी तुम्हें तन्हा अकेले रहना पड़ेगा
- हर रोज लड़ने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेती हो अपने फरमाइश का जहर जिंदगी में घोल देती हो