दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी | Bewafa shayari
हर इंसान को प्यार कभी ना कभी किसी न किसी से जरूर होता है वही जब प्यार में दिल टूटता है तो बहुत तकलीफ होती है यह दर्द भरी शायरियां आपके दिल के रोम रोम को झकझोर कर रख देगी। यहां पढ़ें बेवफाई हिंदी शायरी का खास संकलन।
1. दर्द भरी बेवफाई शायरी
तोड़कर रख दिया सारे अरमान बिखर गए साथ जी ने करने की जो कसम खा रही थी यकीन नहीं हो रहा है इस तरह बदल गई है
तेरी बेवफाई का दर्द उम्र भर ना जाएगा क्यों भरोसा करके दिल लगा लिया आखरी सांस तक पछताएगा
मुश्किल वक्त में अपनों की पहचान होती है अपना होने का दिखावा सब करते हैं असलियत तब पता चलता है जब वफा करने के बाद भी लोग रुख मोड़ जाते हैं
2. बेवफाई पर खूबसूरत शेर
ऐसा नहीं है कि तुम्हें याद नहीं आएगी वफा किया है प्यार दिया है तू इतना कठोर भी नहीं है कि अकेल मैं आंसू नहीं बहाएगी।
मेरे बे इंतेहा प्यार का ऐसा हसर होगा कभी सोचा ना था यह हकीकत है कि मेरे तन मन ने ऐसा तबाही कभी देखा ना था
3. Bewafa Shayari
सभी खुशियों से नवाजा भरपूर प्यार दिया फिर भी न जाने मेरे प्यार में क्या कमी रह गई अपने हाथों मेरे जिंदगी को तबाह कर गई
4. Bewafa shayari Images (WhatsApp/Instagram)
इस बेवफा शायरी इमेजेस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें
हमारे बेवफा शायरी पेज पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद।