सच्ची मोहब्बत शायरी 2025 – हिंदी रोमांटिक शेरो शायरी
सच्ची मोहब्बत पर आधारित यह शायरियां – जो भरपूर रोमांस और प्यार से भरी हुई है
दिल को छू जाएगी। Shayarikimasti.com पर पढ़ें।
सच्ची मोहब्बत शायरी
Sacchi Mohabbat shayari (प्रेम शायरी का अद्भुत संग्रह):
शायरी दिल की वो आवाज होती जिसके माध्यम से किसी भी शख्स के दिल की गहराइयों में आसानी से जगह बनाया जा सकता है
मोहब्बत शायरी
शेर 1.
तुम जान हो तुम पहचान हो तुम ख्वाब हो तुम अरमान हो जिसे पाने की चाह हर वक्त रहती हैं। मेरे जिंदगी का अनमोल वो हीरा हो जिसके बिना पूरी जिंदगी बेकार लगती है।
शेर 2.
तुम्हें पाने की ज़िद्द दिल ठान बैठा है इस बात से तुम बेखबर हो तुम्हें मेरा दिल अपना मान बैठा है।
रोमांटिक मोहब्बत शायरी
शेर 3.
प्यार करती हो आओ मेरे करीब बैठो दिल की बात करना है दूर रहने में मुश्किल होने लगीं है मुझे हर पल करीब रहना है।
शेर 4.
मीठी मीठी बातों से दिल में प्यार का एहसास जगाने लगी हो ख्वाहिशों की तरह प्यार बढ़ने लगी हो आजकल पहले से ज़्यादा जीने लगा हू क्योंकि मुझे जिंदगी का मकसद सीखने लगी हो।
प्यार भरी मोहब्बत शायरी
शेर 5.
दिलो जान सब कुछ निछावर कर चुका हूं हर पल तेरे दीदार की प्यास रहती हैं दूर रहने में दुश्वारियां है हर धडकन में बसने लगी हो
शेर 6.
आंखों से मोहब्बत बयां हो रही है एक दूजे को पाने की बेकरारी हद पार कर रही हैं कुछ इस तरह इश्क का खुमार चढ़ने लगा है
 |
Mohabbat shayari |