सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sacchi Mohabbat shayari, 2025 Hindi romantic shayari (हिंदी शायरी)

सच्ची मोहब्बत शायरी 2025 –  हिंदी रोमांटिक शेरो शायरी

सच्ची मोहब्बत पर आधारित यह शायरियां – जो भरपूर रोमांस और प्यार से भरी हुई है दिल को छू जाएगी। Shayarikimasti.com पर पढ़ें।

सच्ची मोहब्बत शायरी

Sacchi Mohabbat shayari (प्रेम शायरी का अद्भुत संग्रह):
शायरी दिल की वो आवाज होती जिसके माध्यम से किसी भी शख्स के दिल की गहराइयों में आसानी से जगह बनाया जा सकता है

मोहब्बत शायरी 

शेर 1.

तुम जान हो तुम पहचान हो तुम ख्वाब हो तुम अरमान हो जिसे पाने की चाह हर वक्त रहती हैं। मेरे जिंदगी का अनमोल वो हीरा हो जिसके बिना पूरी जिंदगी बेकार लगती है।

शेर 2.

तुम्हें पाने की ज़िद्द दिल ठान बैठा है इस बात से तुम बेखबर हो तुम्हें मेरा दिल अपना मान बैठा है।

रोमांटिक मोहब्बत शायरी

शेर 3.

प्यार करती हो आओ मेरे करीब बैठो दिल की बात करना है दूर रहने में मुश्किल होने लगीं है मुझे हर पल करीब रहना है।

शेर 4.

मीठी मीठी बातों से दिल में प्यार का एहसास जगाने लगी हो ख्वाहिशों की तरह प्यार बढ़ने लगी हो आजकल पहले से ज़्यादा जीने लगा हू क्योंकि मुझे जिंदगी का मकसद सीखने लगी हो।

प्यार भरी मोहब्बत शायरी

शेर 5.

दिलो जान सब कुछ निछावर कर चुका हूं हर पल तेरे दीदार की प्यास रहती हैं दूर रहने में दुश्वारियां है हर धडकन में बसने लगी हो

शेर 6.

आंखों से मोहब्बत बयां हो रही है एक दूजे को पाने की बेकरारी हद पार कर रही हैं कुछ इस तरह इश्क का खुमार चढ़ने लगा है

Mohabbat shayari

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bhav khane wali ladkiyon per shayari | girlfriend shayari in Hindi

भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी इन हिंदी औकात से ज्यादा भाव खाना अच्छा नहीं होता नेचुरल खूबसूरती को छुपाना अच्छा नहीं होता दिल की बातों को दिल में दबा कर रुख मोड़ जाना अच्छा नहीं होता आओ अपनी दोस्ती को एक नया मोड़ देते हैं सारे शिकवे गिले यही छोड़ देते हैं कब तक करीब आने से इतराती रहोगी जो संबंध कभी न टूटे ऐसे अपने इश्क के धागे जोड़ लेते हैं

Ladkiyon ko chidhane wali shayari

लड़कियों को चिढ़ाने वाली शायरी इतने मेकअप की जरूरत क्या है लड़कों की फीलिंग के साथ खेलने की जरूरत क्या है जो हकीकत है दिखाओ जमाने को, वास्तविकता छुपाने की जरूरत क्या है

हिंदी शायरी संग्रह [ HINDI SHAYARI SANGRAH ]

मैं मोहब्बत करने लगा हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उस लम्हे का इंतजार करने लगा हूं दूर रह पाना अब मेरे बस में नहीं है करीब रहने का इंतजाम चाहता हूं दिल की तमन्ना है तुम्हारे साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए हर लम्हा इस कोशिश में लगा हूं तकदीर बदल जाए अगर हमसफर बन जाओ मेरे जिंदगी की तस्वीर बदल जाए Shayari sangrah आज भी इंतजार है इजहार मोहब्बत का कुछ अच्छा जवाब आएगा जिंदगी में खुशियों का शबाब आएगा शायद तकदीर इंतहान ले रही होगी उम्मीद है वक्त के बदलाव में ख्वाहिशों का मुकाम आएगा इश्क का इजहार करने लगी है हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं कि आजकल अपने वफा की बारिश में दिल को भिगोने लगी है रातों की नींद और दिल का करार खो चुका है मुझे पहली नजर में प्यार हो चुका है दीदार और मुलाकात की बेकरारी रहने लगी है जबसे अपनी ख्वाहिशों का हर पहलू उन्होंने स्वीकार कर लिया है Love shayari मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी है अपनी अदाओं से मन लुभाने लगी है दोनों तरफ से एक ही ख्वाहिश है एक साथ रहने का इंतजाम हो जाए अपने वादों से मुकरने लगी है मुझे इश्क में हजारों ख्वाब दिखाकर बदलने लगी है कभी अल...