Impress karne ladki patane wali shayari, ladki patane wali shayari in Hindi

लड़की पटाने वाली शायरी, ladki patane wali shayari

शायरी 1. तुम बेहद अच्छी लगती हो आजकल हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं हर हाल में करीब होने की तमन्ना है तुम ही करीब होने का कोई उपाय बता दो

शायरी 2. तुम्हारी अदाओं ने दीवाना किया है मुझे अपने दिल से बेगाना किया है हर पल दीदार की तलब लगी रहती है यूं ही नहीं पहले से ज्यादा तुम्हारी गलियों में आना जाना किया है

शायरी 3. मैं सारे नखरे उठाऊंगा तुम्हें अपने दिल में बसाऊंगा जो चीज तुम्हें पसंद नहीं होगी उस ओर कभी नजर नहीं उठाऊंगा

शायरी 4. चलो छोड़ो अब मान भी जाओ कितना वक्त जाया करोगी मुझे परखने में मैं वह चीज हूं जानेमन पूरी उम्र निकल जाएगी मुझे समझने में 

शायरी 5. तुम्हें भी मोहब्बत है सिर्फ ऊपर के मन से इंकार है मुझे थोड़ा और सोच समझ लो फिर कह दो मुझसे प्यार है

शायरी 6. उम्र भर साथ निभाएंगे यह मेरा वादा है परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो कभी साथ नहीं छोड़ेंगे ऐसा अपना इरादा है
शायरी इन हिंदी

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने