Romantic shero shayari, Acchi shero shayari in Hindi

शेरों शायरी की महफिल, हिंदी में शेरो शायरी

शायरी 1. इन्हीं अच्छी बातों की गहराई में डूब जाता हूं जब तिरछी नजरों से दीदार होता है सच कह रहा हूं उस वक्त मुझे जन्नत का एहसास होता है

शायरी 2. अब ख्वाब हकीकत में बदलने लगा है तुम्हारी इशारों को दिल बखूबी समझने लगा है खुद को खुश नसीब समझने लगा हूं जो हम दोनों में प्यार बढ़ने लगा है 

शायरी 3. तुम आजकल बदलने लगी हो क्या किसी और पर फिसलने लगी हो कुछ तो गहरा राज छुपा है जो मुझे इग्नोर करने लगी हो 

शायरी 4. छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाती हो मनाने में पसीने छूट जाते हैं तुम्हें कोई परेशानी हो मुझे अच्छा नहीं लगता तुम्हारी खुशियों के लिए अपने गम भूल जाता हूं

शायरी 5. तुम मेरे जिंदगी में जहर मिला दोगे क्या बेवफाई का घुट पिला दोगे क्या तुम्हारी खुशियों के लिए अपना सब कुछ लुटा दिया अब तुम मेरा नमो निशा मिटा दोगे क्या

शायरी 6. पहले से ज्यादा सताने लगी हो sweet poison देकर मुस्कुराने लगी हो मेरा अजब गजब का हाल हो गया यह कैसा प्यार जताने लगी हो
Shero shayari

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने