Pahla pahla pyar shayari, Dil se Dil Tak ka Safar, शेरो शायरी इन हिंदी

पहला-पहला प्यार शायरी, दिल से दिल तक का सफर, shero shayari in Hindi. 

ये रही शायरी पढ़ना जारी रखें।

1. जब पहली दफा निगाहें मिलीं मेरी धड़कनों ने दिल से पूछा क्या यह वही है जिसकी तलाश है हर मंजर से आवाज आई हां मुझे प्यार है।

2. दो दिल मिलने लगे हैं एक दूजे से अपनी बात कहने लगे हैं पहले प्यार का एहसास ऐसा हो चुका है कि बेइंतेहा प्यार करने लगे हैं।

3. एक अजनबी चेहरा भा गया इतना, मेरी निगाहें उस चेहरे की तलाश में रहती है बस किसी तरह अपनी चाहतों का इजहार हो जाए और उन्हें मेरे दिल की हकीकत पर एतबार हो जाए।

4. मेरे ख्वाहिशों की मंजिल बस तुम तक ही जाती है सांसें हर धड़कन तेरा नाम गुनगुनाती है जो प्यार तुमने दिया है इस प्यार में अपनी पूरी दुनिया नजर आती है।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन