मेरी शायरी (meri shayari), शेरो शायरी इन हिंदी (Hindi shero shayari)

शेरों-शायरी, meri shayari, Hindi shero shayari.
Shero shayari

1. तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान अदाओं को देखकर शेरों-शायरी लबों पर आती है मुझे मोहब्बत इस कदर हो चुकी है सच कह रहा हूं हर वक्त याद बहुत आती हैं।

2. आज मैं खुश हूं तुम्हारा एहसान है मेरी हर धड़कन सांसों पर तुम्हारा नाम है तुम जीने की वजह हो इसमें कोई शक नहीं हर वक्त तुम्हें अपनाने का ख्वाब बुनता हूं।

3. जब तुम्हारी तारीफ लिखने को कलम उठाता हूं अल्फाज कम पड़ जाते हैं मोहब्बत कुछ इस कदर हो चुकी है आजकल वक्त अपना तुम्हारी ख्वाबों ख्यालों में बिताते हैं।

4. मुझ पर नशा तुम्हारी नशीली आंखों का है दीवानापन हद से ज्यादा बढ़ चुका है असर तुम्हारी हर रोज मुलाकातों का है।

5. तुम्हारे बिना जिंदगी का कोई वजूद नहीं है तुम हमसफर बन जाओगी वो दिन दूर नहीं है मैं हर वक्त कोशिश में जुड़ गया हूं हम दोनों की चाहतों को मुकाम मिल जाए।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन