एटीट्यूड शायरी बिल्कुल नया कलेक्शन जबरदस्त शायरी गर्लफ्रेंड सुनकर आश्चर्यचकित रह जाएगी और मस्त नैनों से सिर्फ प्यार बरसेगा यहां पढ़ें गर्लफ्रेंड को खुश करने वाली एटीट्यूड शायरी हिंदी में।
तेरे नैनों में बस जानें की तमन्ना है कभी न दूर जाने, उम्र भर साथ निभाने की तमन्ना है।
मेरा एटीट्यूड देखकर सब जलते हैं जो तेरे इश्क में इतनी सादगी के साथ पिघलते हैं जो प्यार बरसता है इन खूबसूरत निगाहों से, इन्हीं खूबसूरत अदाओं पर फिसलते हैं।
एक टिप्पणी भेजें