जब इश्क़ नया नया होता है तो हर बात रोमांटिक शायरी की तरह लगती है जो प्यार करते हैं जो प्यार में है या फिर प्यार की तलाश में है इन अल्फ़ाज़ो के जरिए उनके दिल में इश्क की ताजगी आएगी।
यहां पेश है दिल को छू लेने वाली रोमांटिक शायरी।
1. मेरे हर सांस में घुल चुकी है इश्क की ताज़गी तुमसे शुरू होती है चाहतों की महफिल और मेरे जिंदगी की सादगी।
2. वक्त के बदलाव में लोग बदल जाते है और हर मंजर बदल जाता है एक तुम्हारा प्यार ही है जो मेरे जिंदगी में हमेशा ताजा है।
3. हर बात लफ्जों में बयां हो कोई जरूरी तो नहीं तेरी खामोशी भी बहुत कुछ बयां करती है जब भी कभी उदास होता हूं यह खूबसूरत मुस्कान मेरे तन्हा पन का इलाज करती है।
4. जब तेरी आंखों में इश्क का खुमार देखता हूं तो हर मौसम सुहाना लगता है एक पल भी तुझसे ध्यान हटता नहीं है मुझे खुद मेरा दिल, मुझे दीवाना लगता है।
5. इश्क की ताज़गी तेरी हर लफ्ज़ में हैं तुम्हारी मोहब्बत मेरी नब्ज में है सच कह रहा हूं बड़ा सुकून तेरे इश्क में है।
अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
एक टिप्पणी भेजें