Aaj ki taaja breakup shayari in Hindi (ब्रेकअप शायरी)

जब कोई अपना धोखा देता है इंसान अंदर से टूटकर बिखर जाता है यहां पढ़िए आज की ताजा ब्रेकअप शायरी इन हिंदी, 

ये रही शायरी

Breakup shayari

1. टूटे दिल की ताज़ा खबर (Tute Dil ki taaja khabar)

आज मेरे दिल को तोड़ा है सब कुछ लूट लिया मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है कसमे वादे सब झूठे थे मैं अपनी वफा पर आंसू बहा रह हूं।

2. अधूरे इश्क की दर्द कहानी (Adhure Ishq ki dard kahani)

उम्र भर साथ निभाने का भरोसा दिया था मगर उसके इरादों के बदलाव में देर नहीं हुआ मैं अपने गम को छुपा भी रहा हूं और दिखावे के लिए भरी महफिल में मुस्कुरा रहा हूं।

3. बेवफाई का ताज़ा जख्म (Bewafai ka taza jakhm)

थोड़ा मुश्किल है मगर अपने दिल को समझाना पड़ेगा जख्म अभी ताजा है घाव के रख रखाव का कोई बेहतर जुगाड़ लगाना पड़ेगा।

4. अंदर से टूटे हैं पर बिखरे नहीं है (Andar se Tute Hain per abhi bikhre nahin hai)

अंदर से बेहद टूटे हैं मगर अभी बिखरे नहीं है इन सांसों, धड़कनों की खातिर जीना तो पड़ेगा।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन