5+ सर्वश्रेष्ठ हिंदी शायरी 2025 | बेहतरीन हिंदी शायरी | दिल को छू लेने वाली प्रेम शायरी हिंदी में

शायरी, 5+ सर्वश्रेष्ठ हिंदी शायरी 2025 पढ़ें और आनंद लें दिल को छू लेने वाली शायरी का, यहां आपको ऐसी बेहतरीन शायरी मिलेगी जो मोहब्बत चाहत और इश्क के हर एहसास को बयां करती है।

1. हिंदी शायरी (Hindi shayari)

तुम्हें इज्जत दौलत शोहरत मिलने लगेगी, सफलता की ऊंचाइयों को छूने लगोगे। तो कुछ लोगों को यह रास नहीं आएगा, तुम्हें नीचे गिरने की साजिश प्रयास किया जाएगा।

2. प्रेम शायरी (Prem shayari)

सच्चा प्रेम करता हूं, ये दिखावे की मोहब्बत नहीं है, दिलो जान सब कुछ निछावर कर चुका हूं। मगर फिर भी आपकी नजरों में जो चाहता हूं, अभी भी वो सादगी मोहब्बत नहीं है।

3. रोमांटिक शायरी (Romantic shayari)

प्यार बढ़ने लगा है, मेरा मन फिसलने लगा है। जिस ओर मेरी चाहते हैं, हर कदम मंजिल की ओर बढ़ने लगा है।

4. लव शायरी (Love shayari)

बड़ी लाजवाब लगती हो, धीरे-धीरे बे इंतेहा इश्क करने लगा हूं। तेरे दीदार से दिल को सुकून मिलता है, मैं आशिकी में हर हद से गुजरने लगा हूं।

5. मोहब्बत शायरी (Mohabbat shayari)

जब से मोहब्बत हो गई है, अकेले गुजारा नहीं है, आजकल मेरा हर वक्त तुम्हारा हो चुका है। किसी और काम के लिए, मेरे पास वक्त नहीं है।

6. पहला इश्क शायरी (pahla ishq shayari)

यह पहला इश्क है, पहला खुमार है। मैंने जैसा ख्वाब देखा था, बिल्कुल वैसा मेरा प्यार है।

7. मेरी चाहतों का सफर शायरी (Meri chahton ka Safar shayari)

मेरी चाहतों का सफ़र आखरी सांस तक जाएगा, दिल से दिल का ऐसा, बंधन बंध चुका है। अब इसे कोई तोड़ नहीं पाएगा।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने