1. तुझे पसंद करने लगा हूं चाहतों का इजहार हो जाए काश बिन कहे तू मेरी भावनाओं को समझ पाए फिर मुझे अपनी खुशियों का मुकाम मिल जाएं।
2. मेरी हर धड़कन पर उसका नाम लिखा है मैं डूबने लगा हूं अरमानों के पैमाने में तन्हाई से लडना आसान नहीं है मगर लड़ेंगे अब चाहे कितना भी मुश्किल हो उसे अपनाने में।
3. ना नींद पूरी होगी ना ख्वाब मुकम्मल होंगे ऐसा लगता है जिंदगी की कच कच बनी ही रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें