Shayar Manoj Kumar, अल्फ़ाज़ो का ऐसा खजाना, जो दिल की गहराइयों में उतरकर, हौसलों को जगा देगा यहां आपको मिलेगा मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी जो आपके तन मन में नई ऊर्जा और जोश भर देगा।
![]() |
| Motivational shayari |
1. हर ख्वाब हकीकत में बदलेगा सफलता प्राप्त करने का हुनर सीख लो तकदीर बदल जाएगी मेहनत लगन ईमानदारी से काम करना सीख लो।
2. अक्सर हारते वही हैं जो हार मान लेते हैं आखरी दम तक प्रयास जारी रखने वालों के लिए सफल होने का रास्ता कहीं ना कहीं से निकल ही जाता है।
3. जमाने में ऐसे लोग भी है जो अपनेपन का दिखावा करते हैं मगर हकीकत में, उनका लक्ष्य सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करने का होता है।
4. किसी पर भरोसा करो मगर सावधान भी रहो यहां कौन जाने किसकी फितरत कब बदल जाए।
5. अगर आत्मविश्वास मजबूत है फिर परिस्थितियां कैसी भी हो मुकाम तक पहुंचाने का रास्ता मिल जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें