मोहब्बत के असली रंग को बयां करती हुई रोमांटिक शायरी का सबसे खूबसूरत संकलन, यहां आपके दिल को छू लेने वाली शायरी, हर अल्फाज प्यार और रोमांस के लिए परफेक्ट है।
1. मेरे मोहब्बत पर शक ना करना, यह सच्ची मुहब्बत है। आखरी सांस तक साथ निभाऊंगा, यह मेरा पक्का वादा है।
2. तेरे प्यार ने जीना सिखा दिया, वरना मुश्किलों ने मार डालने का प्रयास भरपूर किया था।
3. तेरी आंखों में गजब का प्यार झलकता है, मेरा दिल सिर्फ तेरे लिए धड़कता हैं। मैं खुद को खुश नसीब समझने लगा हूं, जो तेरा प्यार मेरे लिए बरसता है।
4. तुमसे हर पल मिलने को बेताब रहता हूं, तुम बिन जिंदगी में कुछ अधूरा सा लगता है। मोहब्बत इस कदर बढ़ चुकी है, अब अकेले जी पाना नामुमकिन सा लगता है।

एक टिप्पणी भेजें