1.सुन्दर सुन्दर फूल खिले है
प्यारे प्यारे फूल खिले है बागों में
प्यार भरा ये मौसम कहता
आ उड़ चले बादल चाँद सितारों में
2.पहली बार प्यार किया
न समझ में आये क्या करू
मै तो भोला भाला हूँ
खुद बतलाओ कैसे प्यार करू
3. बार बार यह सोच रहा काश तुम मुझको मिल जाती वर्षो से मुरझाई कलिया एक पल में ही खिल जाती
4. लगता है तुमसे प्यार हुआ दिल मेरा बेकाबू है अब मुझसे रहा न जाये क्या हुस्न का तेरे जादू है
5.साजन डोली ले चल अब और अकेले न रह पाऊ छोड़ दोगे और अकेले मै जीते जी मर जाऊ
6. हम पागल प्रेमी है दोनों अच्छा बुरा हम क्या जाने हम दुनिया को छोड़ चले हम दुनिया को क्या जाने
7. क्या सुनाये हाल दिल बेहाल हो गया है मुझे एक वेवफ़ा से प्यार हो गया है
8. किसी हसीना को दोस्त बना लेना मगर सच्चा प्यार मत करना क्योकि हसीनों की वेवफ़ाई सीधे दिल पर वार करती है जिते है तेरे ग़म में पिते है तेरे ग़म में सोते है तेरे ग़म में जागते है तेरे ग़म में तुम अपने ब्वाय फ्रेंड के संग गुलछर्रे उड़ा रही हो अपने तो किस्मत में मरना है तेरे ग़म में
3. बार बार यह सोच रहा काश तुम मुझको मिल जाती वर्षो से मुरझाई कलिया एक पल में ही खिल जाती
4. लगता है तुमसे प्यार हुआ दिल मेरा बेकाबू है अब मुझसे रहा न जाये क्या हुस्न का तेरे जादू है
5.साजन डोली ले चल अब और अकेले न रह पाऊ छोड़ दोगे और अकेले मै जीते जी मर जाऊ
6. हम पागल प्रेमी है दोनों अच्छा बुरा हम क्या जाने हम दुनिया को छोड़ चले हम दुनिया को क्या जाने
7. क्या सुनाये हाल दिल बेहाल हो गया है मुझे एक वेवफ़ा से प्यार हो गया है
8. किसी हसीना को दोस्त बना लेना मगर सच्चा प्यार मत करना क्योकि हसीनों की वेवफ़ाई सीधे दिल पर वार करती है जिते है तेरे ग़म में पिते है तेरे ग़म में सोते है तेरे ग़म में जागते है तेरे ग़म में तुम अपने ब्वाय फ्रेंड के संग गुलछर्रे उड़ा रही हो अपने तो किस्मत में मरना है तेरे ग़म में
एक टिप्पणी भेजें