Shayari | लव शायरी | Hindi shayari | प्यार की शायरी
जब से नजर मिली है दिल में मोहब्बत की आग लग चुकी है बिना दीदार के वक्त कटता नहीं है चाहतो के इजहार की बेकरारी हद पार कर चुकी है
कहीं ऐसी कोई मुलाकात हो जाए जहां अपने दिल की हर बात हो जाए अपनी मुकद्दर बदल जाएगी अगर उसकी रूह में अपने प्यार का एहसास हो जाए
जब से तुम मिली हो मेरी तकदीर बदली है जिंदगी की तस्वीर बदली है हर पल खुशियों में जीने लगा हूं रास्ते से हट गई है जो मुश्किलों की बदली है
अब अकेले गुजर ना हो पाएगा हर हाल में करीब होने का इंतजाम चाहता हूं हर तमन्ना पूरी हो जाएगी अधूरी जिंदगी में प्यार चाहता हूं
तुम्हारी खूबसूरत वादों ने जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है अब हर कमी दूर होने लगी है हमसफर बनकर साथ चलने को बेकरार रहने लगा हूं
إرسال تعليق