Love shayari in Hindi

Hindi shayari 

तुम्हें खोने से डर लगने लगा है मेरा दिल बेहद प्यार करने लगा है कभी-कभी आंखें नम हो जाती है यह सोचकर अब तुम बिन अपना कोई वजूद नहीं होगा

हाले दिल इजहार करना चाहता हूं बेहद बेशुमार प्यार करना चाहता हूं मेरी रूह ने तय कर लिया है कि तुम्हें पाना है अब इरादों से अपने नहीं भटकना चाहता हूं

मेरे दिल को कमजोर करके इधर-उधर भटकना छोड़ दो अकेले जीने में दुश्वारियां हो जाएगी जो इस हाल में छोड़ कर निकल जाओगी रूह गम के सागर में तब्दील हो जाएगी

नींद खुलने से सोने तक ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं हर धड़कन रूह में बसने लगी हो इतना मोहब्बत करता हूं अभी थोड़ी दूरियां है मगर मैं कहां अकेले रहता हूं

आज वक्त भी है दस्तूर भी है दिल इश्क में मजबूर भी है अकेले में उसे ही बात करता हूं मगर अपनी किस्मत उसकी पहुंच से दूर भी है

गुजारा कैसे करूं बताना पड़ेगा मेरी तन्हाई मिटाना पड़ेगा तुम्हारे इश्क में बेजान जान में जान आई है तुम्हें भी मुझसे दिल लगाना पड़ेगा

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने