हिंदी शायरी ! 2 line love shayari in Hindi | shayari Sangrah

तुम्हें भूलने में पूरी जिंदगी गुजर जाएगी फिर भी मेरी रूह कहीं सुकून नहीं पाएगी तुम्हें बड़ी शिद्दत से चाहा है दूर होकर ऐसा लगता है मेरी जान निकल जाएगी

अभी मोहब्बत का सफर अधूरा है खुशनसीब हूं कि तुम्हारा साथ पूरा है जब भी मुश्किलों ने रास्ता रोका है हर मोड़ पर सहयोग पूरा है

वह बिछड़ने के बाद बहुत रोई थी और मैं भी रोया था दर्द से कलेजा फट गया मैंने कुछ इस तरह अपना प्यार खोया था

जो यूं ही प्यार भरी नजरों से देखते रहोगे मुझ में दीवानगी बढ़ जाएगी मुश्किल होगा खुद को संभाल पाना जो थोड़ी सी मोहब्बत और बढ़ जाएगी

संभाला बहुत मगर तू संभाली नहीं तू सबसे होशियार है तू पगली नहीं

उनको अपने दिल का दर्द बताने से क्या फायदा जो आपकी तकलीफों को समझ ना सके मुस्कुराए आपकी हालत पर और कोई सहारा दे ना सके

बेवकूफ था जो दिल लगाया था बड़ी मासूमियत से दिल पर चोट खाया था इश्क करने का नहीं उसको ठगने का इरादा था मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरी ख्वाहिशों को नोच खाया था

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन