Hindi shayari | Love shayari in Hindi (शायरी)
तेरे सभी झूठे वादों का हिसाब करना है वफा के बदले धोखे पर सवाल जवाब करना है चलो अच्छा है असलियत मालूम हो गया अब तेरे पीछे नहीं जिंदगी बर्बाद करना है
हर रोज मेरी जिंदगी में तूफान करती है मगर जितना तूफान करती है उतना ही प्यार करती है मुझे भरोसा है उसके प्यार पर वह भी मुझ पर बहुत एतबार करती है
जिंदगी में मोहब्बत का रंग घुल जाने दो आशिकी का खुमार और चढ़ जाने दो हर हाल में तुम्हें अपना बनाएंगे उम्र भर के लिए अपने प्यार के रंग में रग जाने दो
किसी से प्यार करो और वो धोखा दे जाए वफा के बदले घाव दे जाए बस इतना दुआ करता हूं प्यार में जिंदगी न किसी की तबाह हो जाए
जो तुम्हारा रवैया ऐसा रहा मैं तन्हा हो जाऊंगा अकेले गुजर मुमकिन नहीं है अब इस तरह सताना छोड़ दो तुमको मुझसे मोहब्बत नहीं है
मैंने कोई कसर नहीं छोड़ा प्यार करने में उन्होंने की जान लगा दिया मुझे तबाह करने में क्षमता थी हर खुशी दे सकता था मेरा बड़ा बुरा हाल कर दिया मेरा प्यार स्वीकार करने में
अच्छे ख्वाब दिखा कर लूटा है उनका हर वादा झूठा है अब वो कितना भी सच बोलें भरोसा नहीं होता मेरा दिल इतना टूटा है
सच्चाई में थोड़ी कड़वाहट मिलेगी सच्चाई के रास्ते जिंदगी की सभी खुशियां मिलेंगी झूठ बोलकर कुछ पल के लिए कमियों को छुपा लोगे मगर तुम्हारी मुकद्दर तब बदलेगी जिस दिन हकीकत को अपना लोगे