Love shayari in Hindi ( हिंदी शायरी)
(1)तुमसे प्यार भरपूर करते हैं झूठा वादा मेरे फितरत में नहीं है तुम्हें खोने से डर लगता है क्योंकि अकेले गुजर संभव नहीं है
(2)शक की बीमारी बहुत खतरनाक होती है अच्छे खासे रिश्ते को बिगाड़ देती है यहां बचती है सिर्फ तन्हाई गलतफहमियां मुश्किल में डाल देती है
(3)चाहे मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों ना हो हर समस्या का कोई ना कोई हल जरूर होता है हारते वही है जो हार मान लेते हैं डटकर सामना करने वाले अपने ख्वाहिशों का मुकाम प्राप्त कर लेते हैं
(4)तुम आजकल रंग बदलने लगे हो वादों से अपने भड़कने लगी हो इरादा क्या है खुलासा नहीं हो पा रहा है बड़ा गहरा राज बनकर रहने लगी हो
(5)स्वार्थी लोग अपना मतलब निकाल कर यूं बदल जाते हैं जैसे हम एक दूसरे को जानते पहचानते ही नहीं है अजब गजब का तरीका है उनका रुख मोड़ लेने का उन्हें हल्का सा भी अफसोस रहता नहीं है किसी का दिल तोड़ देने का