Love shayari in Hindi (हिंदी शायरी)

  • Shayari in Hindi, शायरी इन हिंदी 
  • मुश्किलों से भागोगे तो मुश्किलें पीछा करेंगी जिस दिन डटकर लड़ना सीख जाओगे तुम्हें कामयाबी मिल जाएगी 
  • कितना प्यार करते हो आज बताना पड़ेगा अपनी चाहतों को जताना पड़ेगा
  • वादा करो बीच सफर में साथ छोड़ तो नहीं दोगे जो यह दिल से दिल का रिश्ता जुड़ने लगा है इसे तोड़ तो नहीं दोगे 
  • मुझे बर्बाद करना चाहती हो तो बर्बाद कर लो तुम्हारे दिल को भी ठंडक पहुंच जाएगी जो बेहद प्यार करने लगा हूं जो अपनी आंखों पर मोहब्बत के पर्दे चढ़े हैं हकीकत से रूबरू होकर ए आंखें आंखें खुल जाएगी 
  • प्यार का इजहार कैसे करें कोई तरीका बता दो सच कहूं अभी मुझे इश्क करना आता नहीं है
  • इस वक्त हर इंसान पैसों के पीछे भागने में लगा है क्योंकि हर काम में पैसा लगता है जब अपनी जेब खाली हो कभी-कभी हालात ऐसे पैदा हो जाते है अपने भी पहचानने से इनकार कर देते हैं
  • आंखों से हर बात कह जाने की अदा निराली है आजकल तुम्हारी चाहतों को समझने लगा हूं तुम बेखबर हो मैं प्यार करने लगा हूं
  • अपनों की खुशियों के लिए कभी-कभी अपने गम को छुपाते हुए मुस्कुराना पड़ता है जहां अपनी गलतियां नहीं है वहां भी झुक जाना पड़ता है रिश्तो को निभाने के लिए बहुत कुछ दाव पर लगाना पड़ता है

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم