Shayari in Hindi धोखा, बेरोजगारी, उम्मीद और पराजय से एक सबक

शायरी इन हिंदी (Love shayari)

1. इनाम ए वफा 

जिनकी खुशियों के लिए सब कुछ निछावर कर दिया उन्होंने ही जिंदगी में सबसे ज्यादा ग़म दिया है।

2. आज का कड़वा सच

आज का वक्त ऐसा है हर इंसान पैसों को पीछे भागता हुआ नजर आता है क्योंकि पैसों के बिना आप अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाएंगे।

3. प्यार में गद्दारी

अच्छे वादों से ख्वाब दिखाना और फिर भरोसा तोड़ देने की उनकी अदा निराली है प्रेम करने वालों पर बस यही गद्दारी भरी है।

4. घर की बात घर में रहे

घर के झगड़े को घर में सुलझा लेना चाहिए अगर घर का भेद बाहर वालों को पता चल जाएगा तो रिश्तो की लड़ाईयों में हद से ज्यादा मतभेद पैदा हो जाएगा।

5. वक्त पर भरोसा

आज नाराजगी है तो कल प्यार होगा अभी उनको गुस्सा है  इसलिए मुझ पर विश्वास नहीं है वक्त बदलेगा और फिर उनको मुझ पर पहले की तरह ऐतबार होगा।

6. जीत का जज्बा

मुश्किलों से घबराकर जो हार मान लेते हैं वह हारने से पहले ही हार जाते हैं जो अपने मजबूत हौसलों से लड़ते रहते हैं वह कभी ना मात खाते हैं।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم