Adhuri kahani, gam ke aansu, yadon ka karvan, tute Khwab, jakhmi Alfaaz इस पेज पर Hindi shayari संकलन मौजूद हैं।
![]() |
हिंदी शायरी |
सिद्धत चाहा मगर अपनी प्रेम कहानी अधूरी रह गई साथ रहने के हजार वादों के बाद भी बेवफाई कर गई।
2. गम के आंसू शायरी-
जमाने से ग़म के आंसू छुपाना आसान नहीं होता दिल पर इश्क का गहरा जख्म लेकर मुस्कुराना आसान नहीं होता।
3. यादों का कारवां शायरी-
यादों का कारवां रूका ही नहीं उसकी यादों में हर पल डूबा रहा अपनी मुकद्दर का हाल क्या सुनाऊं उसका हर वादा झूठा रहा।
4. टूटे ख़्वाब शायरी-
ख़्वाब टूटकर बिखर गए उसकी बेवफाई ने तोड़ा है ना जी पा रहे हैं ना मर पा रहे हैं मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर छोड़ा है।
5. जख्मी अल्फ़ाज़ शायरी-
लफ्जों में दर्द का एहसास महसूस कर पाओगे पास कुछ देर बैठो फिर मेरी हालत समझ पाओगे।
एक टिप्पणी भेजें