अधूरी कहानी, गम के आंसू, यादों का कारवां, टूटे ख्वाब, जख्मी अल्फ़ाज़ Hindi shayari

Adhuri kahani, gam ke aansu, yadon ka karvan, tute Khwab, jakhmi Alfaaz इस पेज पर Hindi shayari संकलन मौजूद हैं।

हिंदी शायरी
1. अधूरी कहानी शायरी-

सिद्धत चाहा मगर अपनी प्रेम कहानी अधूरी रह गई साथ रहने के हजार वादों के बाद भी बेवफाई कर गई।

2. गम के आंसू शायरी-

जमाने से ग़म के आंसू छुपाना आसान नहीं होता दिल पर इश्क का गहरा जख्म लेकर मुस्कुराना आसान नहीं होता।

3. यादों का कारवां शायरी-

यादों का कारवां रूका ही नहीं उसकी यादों में हर पल डूबा रहा अपनी मुकद्दर का हाल क्या सुनाऊं उसका हर वादा झूठा रहा।

4. टूटे ख़्वाब शायरी-

ख़्वाब टूटकर बिखर गए उसकी बेवफाई ने तोड़ा है ना जी पा रहे हैं ना मर पा रहे हैं मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर छोड़ा है।

5. जख्मी अल्फ़ाज़ शायरी-

लफ्जों में दर्द का एहसास महसूस कर पाओगे पास कुछ देर बैठो फिर मेरी हालत समझ पाओगे।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन