Pyar ke woh Lamhe Jo Dil Ko chhu jaaye shayari.
![]() |
Love shayari |
1. दिल की हर बात आंखों से होगी पूरी मोहब्बत दो-चार मुलाकातों में होगी कुछ अच्छा मिलने में वक्त लगता है थोड़ा इंतजार तो करना पड़ेगा।
2. मिली है निगाहें, हर बात हो चुकी है मोहब्बत के महफिल की शुरुआत हो चुकी है अब कोई गम नहीं है हर तरफ से खुशियों की बरसात हो चुकी है।
3. हम वादा करते हैं तो पूरा भी करते हैं भरोसा देकर कभी धोखा नहीं करते हैं।
4. तुम जान हो अरमान हो मेरे चाहतों की पहचान हो तुमसे जिंदगी की सभी खुशियां हैं तुम मेरी सच्ची मुस्कान हो।
5. सादगी अच्छी लगती है मेरे हर धड़कन में बसने लगी हो तुम्हें हमसफर बनाकर जिंदगी संवर जाएगी आजकल ऐसा लगता है जैसे तुम्हारी हर लफ्ज में सच्चाई झलकने लगी हो।
6. ख्वाबों खयालों में वक्त गुजरने लगा है राहों पर निगाहें टिकाकर रखता हूं दीदार हो जाए बस किसी तरह अपनी चाहतों का इजहार हो जाए।
एक टिप्पणी भेजें